IPL Auction: 'ये क्या हो रहा है...', स्टार्क-कमिंस पर हुई पैसों की बारिश तो बोले अनिल कुंबले

Updated : Dec 20, 2023 15:16
|
Editorji News Desk

आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर पैसों की बारिश हुई. कमिंस ने सैम कुरेन के पिछले साल के ₹18.5 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और नीलामी में ₹20 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने. हालांकि, कुछ घंटे बाद मिचेल स्टार्क ने उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी खरीद के रूप में पीछे छोड़ दिया.

स्टार्क को केकेआर ने रिकॉर्ड 24 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इन दोनों खिलाड़ियों के इतना महंगा बिकने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने बड़ी बात कही है. जियो सिनेमा पर बोलते हुए कुंबले ने कहा, '"इस तरह की नीलामी में स्टार्क और कमिंस पर ₹45 करोड़ की बोली लगाना - हां यह अभूतपूर्व था और हमने कभी नहीं सोचा था कि 20 करोड़ का बैरियर टूटेगा. लेकिन मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि चूंकि केवल चार खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि ये उचित है कि आपके पास विदेशी लोगों के लिए कुल कैप का 40 या 45 प्रतिशत वेतन हो. आपके पास वास्तव में उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जो ये देख रहे होंगे और सोच रहे होंगे कि ये क्या हो रहा है.'

'धोनी से सीखने के लिए उत्साहित हूं..' IPL 2024 ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

कुंबले ने आगे कहा, 'यहीं पर मुझे लगता है कि आपको गंभीरता से विदेशों के लिए एक अलग पर्स पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अन्यथा, आपके पास बड़ी नीलामी में खिलाड़ी नहीं आएंगे, खासकर विदेशी खिलाड़ी जो मांग में हैं. वे छोटी नीलामी का चयन करेंगे जहां आप जानते हैं कि आपको भरपूर पैसा मिलेगा.'

Anil Kumble

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video