गुजरात में आईपीएल को लेकर फर्जीवाड़ा का केस सामने आने के बाद अब ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के मरेठ में भी देखने को मिला है. यूपी पुलिस ने मेरठ के मैदान पर खेली जा रही इस क्रिकेट लीग का भंडाफोड़ किया है. इस लीग को 'बिग बॉस टी-20 पंजाब लीग' का नाम दिया गया था और यह पिछले चार से पांच महीने से चल रही थी.
इस लीग का मास्टरमाइंड मॉस्को में बैठकर इसको चला रहा था और उसके साथी मोबाइल ऐप 'क्रिकहीरोज' के जरिए लोगों को इसमें बेट लगाने के लिए आर्किषत करते थे. यूपी पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम शीतब अलिया शाबू और ऋषभ है. न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मास्टमाइंड अशोक चौधरी ऋषभ को हर मैच के लिए 40 से 50 हजार रुपये देता था. इसके साथ ही खिलाड़ियों को भी पैसे दिए जाते थे.