मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ दर्द के कारण विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन गुरुवार को मैदान पर नहीं उतरे. ऐसा होने के बाद माना जा रहा था कि वे आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. हालांकि अब इस बल्लेबाज को लेकर एक पॉजीटिव अपडेट सामने आया है, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स को राहत मिलेगी.
T20 World Cup: पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, इस दिन से फैन्स को मिलेंगे टिकट
दरअसल मुंबई के टीम मैनेजर भूषण पाटिल ने 'क्रिकबज' से कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है. वह ठीक हैं और दो दिनों में प्री-आईपीएल कैम्प के लिए कोलकाता जाएंगे.' केकेआर के अधिकारियों ने भी यही बात दोहराई है कि उन्हें पाटिल के दावे के उलट कोई जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि मुंबई की दूसरी पारी में 95 रन बनाने वाले अय्यर को मैच के तीसरे दिन मैदान पर दो बार डॉक्टरों की मदद लेनी पड़ी थी.