यूं तो डेल स्टेन की धारदार गेंदबाजी का कहर तो सभी ने देखा है, लेकिन उनके स्केटिंग स्किल के बारे में शायद ही किसी को पता होगा. लेकिन हम आपको आज इसका एक छोटा सा नमूना दिखाने वाले हैं.
CSK के खेमे में हुई Faf du Plessis की वापसी, इस बार दूसरे देश में करेंगे फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व
दरअसल आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें स्टेन को एक स्केटबोर्ड पर एक्रोबेटिक स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. स्टेन के इस बेहतरीन स्टंट को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
39 वर्षीय स्टेन वर्तमान में SRH के बॉलिंग कोच हैं. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 265 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 699 विकेट लिए थे और IPL के 95 मैचों में 97 विकेट झटके थे.