Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को बड़ा इनाम मिला है. दरअसल, सिराज ने वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज का ताज अपने नाम कर लिया है. सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (694) हासिल की. सिराज से पहले अबतक सिर्फ 5 ही भारतीय गेंदबाज इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं. जिसमे मनिंदर सिंह (1988), कपिल देव (1989), अनिल कुंबले (1996), रविन्द्र जडेजा (2013) और जसप्रीत बुमराह (2018) का नाम शामिल हैं.
मोहम्मद सिराज अपने वनडे करियर में अबतक 29 मैचों में 4.76 की औसत से कुल 53 विकेट ले चुके है. इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय टीम में बेहद ही कम समय में अपनी महत्वपूर्ण जगह बनाई है.
IND vs AUS: पहले वनडे से बाहर हुए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ने की पुष्टि