अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने रणजी डेब्यू मैच में ही सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने गोवा की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. इंटरेस्टिंग बात यह है कि सचिन ने भी 1988 में अपने रणजी डेब्यू मैच में शतक जड़ा था.
IPL 2023 Auction: स्टोक्स-क्रिस ग्रीन समेत 405 खिलाड़ियों के नामों पर लगेगी बोली, कौन बनेगा मालामाल?
अर्जुन राजस्थान के खिलाफ सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए और साथी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई संग मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. अर्जुन वैसे तो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं, लेकिन ज्यादा मौकों की चाहत में उन्होंने इस साल गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया है.
वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का पिछले दो सीजन से हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है.