अर्जुन तेंदुलकर अगले घरेलू सत्र से मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जूनियर तेंदुलकर पहले ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर चुके हैं.
तेंदुलकर के इस कदम को उनके क्रिकेट करियर का नया चरण बताते हुए एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा कि अपने करियर के इस मोड़ पर अर्जुन को मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की जरूरत थी और इस कदम से उन्हें नियमित रूप से कॉम्पीटिटीव मैच खेलने में मदद मिलेगी.
अर्जुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2020-21 सीजन के दौरान दो T20 मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन वह इस सीजन में मुंबई टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे.
वह अब दो सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है.