दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अब तक का अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप चरण में हैदराबाद के खिलाफ सनसनीखेज 4 विकेट लिए.
घरेलू सत्र से पहले मुंबई को छोड़ गोवा की तरफ से खेलने का फैसला करने वाले 23 वर्षीय गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में महज 10 रन देकर सबको हैरान कर दिया. वह हैदराबाद के बल्लेबाज तिलक वर्मा (62) को भी आउट करने में सफल रहे, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.