भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को साल 2022 में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें बुधवार को मार्को जेनसन, फिल एलन और इब्राहिम के साथ आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
पूरे साल के 'शर्मनाक' आंकड़े दे रहे गवाही! क्यों टी-20 टीम से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज KL Rahul
आईसीसी ने बताया है कि इन अवॉर्ड के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी. इस तेज गेंदबाज ने 21 टी-20 मैचों में 18.12 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. खास बात यह है कि अर्शदीप को छह महीने से भी कम समय में इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.