अर्शदीप सिंह का नो बॉल से नाता छूटने का नाम नहीं ले रहा है. रांची में पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्शदीप ने नो बॉल समेत न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में 27 रन लुटा दिए. इसके साथ ही भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.
रिकी पोंटिंग ने की सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ, बोले- वह टी-20 क्रिकेट में लाएंगे नई क्रांति
अर्शदीप भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल मैच के अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर बन गए हैं. अर्शदीप ने रांची में लास्ट ओवर में 27 रन खर्च किए, जो भारत की ओर से इस फॉर्मेट का सबसे महंगा आखिरी ओवर रहा.