भले ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने पड़ा, लेकिन अर्शदीप सिंह टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर धमाकेदार प्रदर्शन करने का इनाम अर्शदीप को आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में मिला है.
अर्शदीप ने 32 स्थान की छलांग लगाई है और वह अब 54वें पायदान से 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप ने टी-20 विश्व कप में खेले 6 मैचों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले हार्दिक पांड्या ने भी लंबी छलांग लगाई है. हार्दिक 71वें पोजीशन से चढ़कर अब 56वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले सैम करन ने भी 11 पायदान की छलांग लगाई है.