एशिया कप 2022 के सुपर चार में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 181 रन लगाए, पर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर रोहित के गेंदबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आइए आपको बताते हैं टीम इंडिया की इस हार कौन रहे तीन सबसे बड़े विलेन..
18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने मैच के बेहद नाजुक मोड़ पर आसिफ अली का बेहद आसान सा कैच टपकाया, जो टीम इंडिया को खासा महंगा पड़ा. इस कैच से पहले मैच भारत की झोली में जाता दिख रहा था, लेकिन फिर मैच की पूरी तस्वीर बदल गई. आसिफ ने ही मुकाबले के आखिरी ओवर में अर्शदीप को चौका लगाते हुए पाकिस्तान की जीत पर मुहर लगा दी.
टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार असल मायनों में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के सबसे बड़े विलेन रहे. भुवी ने पाकिस्तान पारी के 19वें ओवर में कुल 19 रन लुटाए और यहीं से बाबर आजम एंड कंपनी ने मैच की तस्वीर को पलट डाला. भुवी ने अपने चार ओवर के स्पैल में 40 रन दिल खोलकर लुटाए.
पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अगर जीत का सहरा हार्दिक पांड्या के सर बंधा था, तो सुपर 4 मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर ने खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हार्दिक बल्लेबाजी में अपना खाता तक नहीं खोल सके, तो बॉलिंग में चार ओवर के स्पैल में 44 रन खर्च कर डाले. हार्दिक ने रिजवान का विकेट जरूर चटकाया, पर उस टाइम तक बहुत देर हो चुकी थी.