भारत ने राजकोट टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की लीड हासिल कर ली है. टीम को अगला मैच रांची में खेलना है, जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तीसरे टेस्ट में आराम दिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
'भावनाओं को पीछे छोड़ सीरीज 3-2 से जीतने का है टारगेट', राजकोट टेस्ट हारने के बाद बोले बेन स्टोक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम मंगलवार को राजकोट से रांची के लिए उड़ान भरेगी और यहां बुमराह के टीम के साथ यात्रा करने की संभावना नहीं है. वह धर्मशाला में पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, यह बाद में तय होगा और यह 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के नतीजे पर भी निर्भर हो सकता है.
बता दें कि बुमराह ने अब तक टेस्ट सीरीज में 13.65 की औसत से सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह के न होने पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ही रांची टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं.