आईपीएल की अपार सफलता के बाद बीसीसीआई फ्रेंचाइजी आधारित टी-10 लीग शुरू करने की योजना बना रहा है. बोर्ड फिलहाल प्रस्तावित लीग के लिए एक खाका तैयार कर रहा है. Moneycontrol की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सचिव जय शाह इस नई लीग का खाका तैयार कर रहे हैं, जो अगले साल सितंबर और अक्टूबर के बीच की विंडो में खेला जा सकता है.
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में भिड़ सकती हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें, जानें इसकी वजह
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जिस तरह से टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है, उसी तरह टी-10 क्रिकेट भी भारत में सफलता हासिल कर सकती है. ऐसी भी खबर है कि इस लीग के विचार को संभावित प्रायोजकों सहित हितधारकों से पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
BCCI प्रस्तावित लीग से संबंधित फिलहाल इन प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रही है-
क्या लीग में खिलाड़ियों के लिए उम्र लिमिट होनी चाहिए, ताकि नई लीग से IPL की लोकप्रियता प्रभावित न हो सके.
क्या इस नई लीग के लिए फ्रेंचाइजी को एक टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से बेचा जाना चाहिए या फिर मौजूदा IPL फ्रेंचाइजी के पास टीमों का अधिकार होना चाहिए.
क्या प्रस्तावित टूर्नामेंट भारत में खेला जाना चाहिए.