3 अगस्त को क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रिटायरमेंट पर यू-टर्न ले लिया है. मनोज अब फिर से बंगाल की ओर से क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली से चर्चा के बाद अपना फैसला बदला है.
ममता बनर्जी की सरकार में खेल मंत्री मनोज ने पिछले रणजी सीजन में बंगाल टीम की कमान संभाली थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. मनोज ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला.
आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान वह 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे.