अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इस मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच न्यूयॉर्क में होने की संभावना है. 'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क ग्रुप स्टेज मैच की मेजबानी करेगा.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले Deepak Hooda ने मचाया बल्ले से कहर, खेली 180 रनों की जोरदार पारी
इस पर हालांकि आईसीसी का ऑफिशियल बयान आना बाकी है. रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि न्यूयॉर्क के बाहरी इलाके में 34,000 लोगों की क्षमता वाला एक अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा.
ताजा जनगणना आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क में लगभग 7,11,000 भारतीय निवासी और लगभग 1,00,000 पाकिस्तानी मूल के लोग हैं. अमेरिका ने पुष्टि की है कि वे केवल तीन स्थानों पर वर्ल्ड कप के मैच आयोजित करवाएगा.