पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर से यूटर्न देखने को मिल सकता है, जहां बाबर आजम को एक बार फिर से टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. बाबर ने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, जहां टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी. इसके बाद टीम ने शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 फॉर्मेट में कप्तान बनाया था, वहीं शान मसूद को टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी गई थी.
गौतम गंभीर ने की विराट कोहली की टीम की बेइज्जती, बोले- चाहत है कि RCB को फिर से हराऊं
पीसीबी थिंक टैंक के सूत्रों ने कहा कि बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि कोई व्यावहारिक ऑप्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण बाबर फिर से टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर ने भी पीसीबी के सामने शर्त रखी है कि जब उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तानी मिलेगी, तभी वह कप्तानी संभालेंगे.
बता दें कि जका अशरफ जब पीसीबी अध्यक्ष थे तो वर्ल्ड कप के तुरंत बाद बाबर को व्हाइट बॉल के कप्तान के पद से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम के कप्तान का पद भी छोड़ने का ऑप्शन चुना. बाबर 2020 से सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान थे लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया.