इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अपने बल्ले से तबाही मचने वाले रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी, जिसके बाद सेलेक्टर्स पर सवालिया निशान खड़े हुए थे. लेकिन अब रिंकू सिंह को लेकर गुड न्यूज सामने आ रही है.
धोनी के 42वें जन्मदिन पर दिखी गजब की दीवानगी, फैन ने लगाया 77 फीट का कटआउट
इस बात की पूरी संभावना है कि रिंकू सिंह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्शन कमिटी आगे के लंबे सीजन के लिए टीम को तरोताजा रखने के महत्व को देखते हुए धीरे-धीरे अलग-अलग सीरीज में खिलाड़ियों को पेश करने की योजना बना रही है. रिंकू के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ को भी आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में जगह मिलने की उम्मीद है.