पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि इसमें किसी खिलाड़ी को उप-कप्तान नियुक्त नहीं किया गया था. अब खबर है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तानी का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी सिलेक्शन कमिटी चाहती थी कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की घोषणा से पहले शाहीन को पाकिस्तान का उप-कप्तान बनाया जाए, लेकिन तेज गेंदबाज ने इसे खारिज कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि परिणामस्वरूप पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में कोई उप-कप्तान नहीं था.
IPL 2024: फाइनल में KKR को खिताब का दावेदार मानते हैं हेडन-पीटरसन, बताई वजह
बता दें कि एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में नेशनल टीम के खराब प्रदर्शन के बाद शाहीन को पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 सीरीज हारने के बाद ही 24 साल के शाहीन को कप्तानी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया था.
यह समझा जाता है कि तेज गेंदबाज अब लीडरशिप की भूमिका नहीं निभाना चाहता. सिलेक्टर्स के दिमाग में मोहम्मद रिजवान का भी नाम भी था, लेकिन पीसीबी इस पद पर किसी युवा खिलाड़ी को नियुक्त करना चाहती थी.