सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया एशेज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन 311-5 के स्कोर पर पहुंच गया.
ख्वाजा द्वारा नाबाद 126 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने खेल में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर 82 रनों तक गिर गया. विकेटकीपर एलेक्स केरी ने 91 रनों की साझेदारी में नाबाद 52 रनों की मजबूत भूमिका निभाई.
इससे पहले, शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को गोल्डन डक और दूसरे स्थान पर रहे स्टीव स्मिथ को 16 रन पर आउट हो जाने के बाद मेहमान परेशानी में दिखे.
टेस्ट में वापसी कर रहे अली ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए दिन का अंत 29 ओवरों में 124 रन देकर दो विकेट के साथ किया.
'भारत को तय करना होगा कि...', एंडी रॉबर्ट्स ने टीम इंडिया को कहा अति-आत्मविश्वासी