England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कंगारूओं ने 2 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है. 5 दिन तक चले इस रोमांचक टेस्ट मैच मे जीत के हीरो उस्मान ख्वाजा रहे जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार खेल खेलकर अपने टीम की जीत की पटकथा लिखी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे. जो रूट ने सर्वाधिक 118 रनों की पारी खेली वहीं नथन लॉयन ने 4 विकेट झटके. वहीं उस्मान ख्वाजा के 141 रनों के दमपर कंगारूओं ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे.
'उनके पैरों के नाखून टूटे हुए थे...पट्टियों से खून रिस रहा था, दर्द में भी जान झोंके हुए हैं ब्रॉड
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रनों पर सिमट गई. रनचेज के दौरान बारिश से प्रभावित 5वें दिन में कंगारूओं ने धैर्य रखा और लोवर ऑर्डर के बल्लेबाज पैट कमिंस और नथन लॉयन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.