ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने वॉर्नर के संन्यास की अफवाहों को हवा देते हुए कहा था कि उन्हें उड़ती-उड़ती खबर मिली है कि वार्नर एशेज 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे और अब वार्नर ने इसी दावे का जवाब दिया है.
वॉर्नर ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा,'जाहिर है, यह एक मजाक है.
मैं इसे बहुत गंभीरता से नहीं लूंगा.'वॉन ने वार्नर के साथ अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के संन्यास के बारे में अंदाजा लगाया था जिसे भी वॉर्नर ने खारिज कर दिया था.
IND vs WI : वेस्टइंडीज के मैनेजमेंट से नाराज दिखी टीम इंडिया, जानें क्या है वजह