दूसरे एशेज टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट पर बहस खत्म होती नहीं दिखाई दे रही है.
इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी सर जेफ्री बॉयकॉट ने अब इस घटना पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से सार्वजनिक माफी की मांग की है.
डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में उन्होंने लिखा कि माफी मांगने से स्थिति ठीक हो जाएगी और फिर हर कोई आगे बढ़ सकता है.
बॉयकॉट ने कहा,'इन टीमों ने बहुत अच्छे जज्बे के साथ शानदार क्रिकेट खेली है और यह शर्म की बात है जब ऐसा कुछ होता है जो सब कुछ खराब कर देता है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब यह सोचने का समय है कि क्या हुआ. हम सभी गुस्से में आकर गलतियां कर बैठते हैं. लोग आस्ट्रेलियाई लोगों के बारे में बेहतर सोचेंगे यदि वे अपने हाथ ऊपर उठाएं और कहें कि 'हमने इसे गलत समझा'. यही सही रास्ता है. आइए अगले कुछ दिनों में देखें कि क्या वे ऐसा करने का माद्दा रखते हैं.'
Ashes 2023: कंगारू खिलाड़ियों के साथ 'लॉन्ग रूम' की घटना पर MCC सख्त, तीन सदस्यों को किया सस्पेंड