Ashes 2023, ENG vs AUS: बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में होती है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को लगता है कि बेन स्टोक्स की मैच जीताने की क्षमता एमएस धोनी के ही समान है.
द आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में बोलते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, 'पहला नाम जो दिमाग में आता है वो शायद धोनी जैसा कोई व्यक्ति है, जो कई टी20 मैचों में अंत में होता है और गेम खत्म करता है, जबकि बेन टेस्ट मैचों में ऐसा कर रहे होते हैं. खेल के इतिहास में संभवत: ऐसे बहुत से खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने खुद को इस तरह की भूमिका में पाया है और अंत में मैच जिताया है. खासकर एक कप्तान के रूप में.'
ASHES 2023: 0-2 से पिछड़ रही इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, उप-कप्तान ओली पोप सीरीज से बाहर
2019 एशेज सीरीज में, स्टोक्स ने दूसरी पारी में नाबाद 135 रन बनाकर अकेले दम पर इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट जिताया था. उन्होंने दूसरे एशेज टेस्ट में लॉर्ड्स में लगभग ये कारनामा दोबारा कर ही दिया था लेकिन 155 रनों पर उनके आउट होते ही इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा.