इंग्लैंड टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ओवल के मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में 49 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई. इस जीत के साथ ही एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 334 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
इंग्लैंड को मिली इस जीत ने स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का अंत सुखद अंदाज में करने में मदद की. ब्रॉड ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 4 विकेट झटके थे. टीम को मिली इस जीत के बाद ब्रॉड ने खुशी व्यक्त की है.
स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान ब्रॉड ने कहा, 'ये बिल्कुल अद्भुत था. मुझे लगा कि क्रिस वोक्स और मोईन अली ने बिल्कुल अविश्वसनीय रूप से माहौल तैयार कर दिया. वोक्स ने कुछ विकेट लिए, खासकर स्टीव स्मिथ का विकेट. एक बार जब हमें कुछ विकेट मिल गए तो हमने वास्तव में विश्वास करना शुरू कर दिया. क्राउड अविश्वसनीय था. 2 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान देना बहुत खास है.'
स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए युवराज सिंह ने कही दिल छू लेने वाली बात, लिखा फेयरवेल नोट
वहीं अपने संन्यास पर बोलते हुए ब्रॉड ने कहा, 'जब आप ये निर्णय लेते हैं, तो आप सोचते हैं कि आपकी आखिरी बॉल कौन सी होगी, इसलिए एशेज टेस्ट मैच जीतने के लिए विकेट लेना बहुत अच्छा है.'