Ashes 2023, England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो को विवादास्पद तरीके से रनआउट करने के लिए किसी भी तरह का कोई खेद व्यक्त नहीं किया है. पैट कमिंस ने कहा है कि अगर उन्हें ऐसी ही स्थिति का सामना दोबारा करना पड़ता है तो फिर से वो इसी चीज को दोहराएंगे.
तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए जब कमिंस से पूछा गया कि अगर अवसर दोबारा मिले तो क्या आप वही काम दोबारा करेंगे? पैट कमिंस ने इसका जवाब हां में दिया. बता दें कि पैट कमिंस का ये रिएक्शन इंग्लैंड के हेडकोच ब्रेंडन मैकुलम के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को अपने किए पर पछताना पड़ सकता है.
Ashes 2023: क्या बेन स्टोक्स धोनी के समान फिनिशर हैं? जानें क्या सोचते हैं रिकी पोंटिंग
बता दें कि एशेज सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड टीम 2-0 से आगे चल रही है. दोनों देशों के बीच तीसरे एशेज टेस्ट मैच की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है.