इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 5वां एशेज टेस्ट भी अंपायर के फैसले की वजह से चर्चा में रहा. टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ एक करीबी रन-आउट कॉल से बचने के बाद काफी सुर्खियों में रहे. जब विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने स्टंप्स पर गेंद मारी तो स्मिथ स्पष्ट रूप से क्रीज से बाहर थे. हालांकि, एमसीसी नियमों के मुताबिक, तीसरे अंपायर ने स्मिथ को नॉटआउट करार दिया. इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई.
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने "सही निर्णय" लेने के लिए थर्ड अंपायर नितिन मेनन का समर्थन किया. अश्विन ने ट्विटर पर लिखा,'इस एशेज में सब्सटीच्यूट फील्डर्स के साथ ये क्या मामला है. सही निर्णय लेने के लिए नितिन मेनन की सराहना करनी होगी.'
ऑस्ट्रेलिया आखिरकार दूसरे दिन की आखिरी गेंद पर 295 रन पर ऑल आउट हो गई और फिलहाल इंग्लैंड के 283 रन से 12 रन आगे था.