इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. हमेशा की तरह इस बार भी सभी की नजरें इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर होंगी. एंडरसन इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में एंडरसन के पास टेस्ट में 700 विकेट लेने का सुनहरा मौका है. अगर एंडरसन ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो ये कीर्तिमान हासिल करने वाले वो पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
Ashes 2023 में अगर स्टीव स्मिथ ने दिखाई WTC फाइनल जैसी फॉर्म, तो पीछे छूटेंगे एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ
वहीं 700 टेस्ट विकेट लेने वाले वो दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बनेंगे. फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 685 विकटों के साथ जिम्मी एंडरसन तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में नंबर 1 पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए हैं.