इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30वां टेस्ट शतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कंगारू तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए डीप थर्ड मैन पर छक्का जड़ दिया.
रूट का यह शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है. बोलैंड की इस गेंद में कोई खराबी नहीं थी लेकिन रूट ने बहुत ही शानदार शॉट मारा. रूट द्वारा यह शॉट खेलने के बाद गेंदबाज बोलैंड भी हक्के बक्के रह गए.
IND vs PAK: अपने ही बोर्ड पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले- अहमदाबाद की पिच में भूत है क्या?
रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन 393-8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 78 रनों की धांसू पारी खेली.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे, जहां डेविड वॉर्नर 8 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं.