इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में गजब का नजारा देखने को मिला. इस मैच के शुरू होने के बाद पांच ही मिनट हुए थे कि मैदान पर दो प्रदर्शनकारी घुस गए. इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को खुद ही उठाकर मैदान से बाहर कर दिया.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वाकया दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले हुआ. बेयरस्टो का इस तरह से प्रदर्शनकारी को उठाकर बाहर लेकर जाना फैंस को काफी पसंद आया, जहां उन्होंने बेयरस्टो के लिए जमकर तालियां बजाईं.