कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने चौथे टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए टीम पर जुर्माना लगने पर आईसीसी की जमकर आलोचना की है. ऑस्ट्रेलिया के मैनचेस्टर में स्लो ओवर रेट के लिए 10 डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट्स काटे गए हैं.
फैंस के लिए खुशखबरी, बैटिंग के साथ ही केएल राहुल ने शुरू किया विकेटकीपिंग का अभ्यास
ख्वाजा इस बात से हैरान थे कि दूसरी पारी में गेंदबाजी का मौका नहीं मिलने के बावजूद टीम पर जुर्माना लगाया गया है. कंगारू टीम की जुर्माने के तौर पर 50 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है. ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले हालांकि इंग्लैंड को ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां टीम के पांच में से चार टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए 19 प्वॉइंट्स काटे गए.
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि ओवर स्पीड से जुड़ी नई सजा की घोषणा पिछले महीने ही की गई थी.
इस पर आईसीसी ने कहा, ‘संशोधित नियमों के तहत उन पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट काटा गया है.’ डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में प्रत्येक टेस्ट जीतने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर चार प्वॉइंट्स दिए जाते हैं.
आईसीसी ने आगे कहा, ‘इंग्लैंड ने एजबस्टन में पहले टेस्ट में निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके, लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में नौ, ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में तीन और द ओवल में पांचवें और आखिरी टेस्ट में पांच ओवर कम फेंके.’ बता दें कि श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर 2-0 से हराकर पाकिस्तान 24 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर चल रहा है. भारत 16 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. पिछला डब्ल्यूटीसी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तीसरे जबकि इंग्लैंड चौथे स्थान पर है.