मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने दूसरे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद लॉर्ड्स के ‘लॉन्ग रूम’ में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बहस के बाद तीन सदस्यों को निलंबित किया है.
Ashes 2023: कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, नाथन लियोन बाहर; इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
एमसीसी ने इससे पहले अपने कुछ सदस्यों के बर्ताव के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से ‘बिना शर्त माफी’ मांगी थी, जिन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाने के दौरान कंगारू टीम के कई खिलाड़ियों को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे.
टेलीविजन फुटेज में दिखा कि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लॉन्ग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हुई. इसके बाद ख्वाजा को सुरक्षाकर्मियों ने पीछे हटाया. साथ ही वॉर्नर को भी कुछ सदस्यों पर टिप्पणी करते हुए देखा गया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मामले के शांत कराया.
एमसीसी ने रविवार देर रात जारी बयान में कहा, ‘एमसीसी पुष्टि कर सकता है कि उसने आज की घटना को देखते हुए तीन सदस्यों की पहचान करके उन्हें निलंबित किया है. जांच चलने तक उन्हें लॉर्ड्स में वापस आने की परमिशन नहीं दी जाएगी और एमसीसी के मुख्य कार्यकारी गाय लैवेंडर ने आज शाम इसकी जानकारी दी.'
बता दें कि लंच से आधे घंटे पहले बेयरस्टो के आउट होने के बाद यह घटना हुई.बेयरस्टो धीमी बाउंसर पर झुक गए और दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स से मिलने के लिए क्रीज से बाहर आ गए. उन्हें लगा कि गेंद ‘डेड’ हो गई है.हालांकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स पर मार दी और ऑस्ट्रेलिया जश्न मनाने लगा. रिव्यू के बाद बेयरस्टो को आउट दिया गया. उन्होंने 10 रन बनाए.