इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, जहां उनके स्टार स्पिनर नाथन लियोन पिंडली में चोट के चलते एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया इस समय 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और उसने इंग्लैंड के खिलाफ अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए अभी तक लियोन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है.
बांग्लादेश दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, कई बड़े चेहरे स्क्वाड से गायब
हालांकि ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को गुरुवार से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए लियोन की जगह लेने की संभावना है. लियोन को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में बॉलिंग नहीं की थी.