England vs Australia: ICC रेफ़री और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड को आईसीसी द्वारा फटकार लगाई गई है. ब्रिटिश अख़बार मिरर के मुताबिक डेविड वार्नर का मजाक बनाने वाले मीम को शेयर करने के चलते क्रिस ब्रॉड के साथ ऐसा हुआ है.
ASHES 2023: ब्रैंडन मैकुलम को हेडिंग्ले स्टेडियम में नहीं मिली एंट्री, जानें आखिर क्या है वजह
दरअसल, क्रिस ब्रॉड ने उस वक्त मीम शेयर किया जब उनके बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिकॉर्ड 17वीं बार वॉर्नर को आउट किया था. इस मीम में डेविड वॉर्नर रोती हुई सूरत लिए एक ब्लैकबोर्ड पर बार-बार 'स्टुअर्ट ब्रॉड ने फिर मुझे आउट किया' लिखते दिख रहे थे.