ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस समय गजब के फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें इसका फायदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है. हेड अपने साथी खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और वह अब केन विलियमसन को पछाड़कर नंबर वन बनने के करीब हैं.
दो बार की चैम्पियन KKR के लिए गुड न्यूज, गौतम गंभीर की हो सकती है टीम में वापसी
विलियमसन के इस समय 883 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि हेड के 874 प्वॉइंट्स हैं. हेड की यह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है और अगर वह अपनी इस फॉर्म को एशेज सीरीज के अगले दो मैचों में बरकरार रखने में कामयाब रहे तो वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे.
इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे नंबर पर पहुंच गए है. इसके साथ ही स्मिथ खिसककर चौथे और लाबुशेन पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.