ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एक और जोरदार शतक बनाया. यह स्मिथ का 32वां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
स्मिथ इसके अलावा 12 शतक के साथ एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में जैक हॉब्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए है. इस लिस्ट में 19 शतकों के साथ डॉन ब्रैडमैन सबसे ऊपर हैं.
स्मिथ का यह इंग्लैंड की सरजमीं पर आठवां शतक है और इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम 11 शतक हैं. इस टेस्ट के दौरान ही स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.