आईपीएल 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान जल्द किया जा सकता है. इस सीजन नई टीम के रूप में हुए शामिल अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आशीष नेहरा को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
'पुजारा-रहाणे को लेकर राहुल द्रविड़ को लेने ही होंगे कठिन फैसले', दिनेश कार्तिक की हेड कोच को सलाह
'पीटीआई' की खबर के अनुसार, अहमदाबाद टीम नेहरा को हेड कोच और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विक्रम सोलंकी को डायरेक्टर नियुक्त करने का मन बना चुकी है. वहीं, गैरी कर्स्टन को मेंटोर की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों का इंटरव्यू हो चुका है और इनको आईपीएल 2022 के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जा चुका है. गौरतलब है कि नेहरा और गैरी कर्स्टन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एकसाथ काम कर चुके हैं.