बीसीसीआई ने गुरुवार को तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति की घोषणा की है. इसमें भारत के पूर्व खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक का नाम शामिल है. इस नई सीएसी को इस महीने के आखिर में नया चयन पैनल चुनने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
मल्होत्रा सीएसी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल की जगह लेंगे और परांजपे को रुद्र प्रताप सिंह की जगह शामिल किया गया है. रुद्र प्रताप सिंह ‘टैलेंट स्काउट’ के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. केवल पूर्व महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नायक ही पिछली समिति से हैं.
बता दें कि नवंबर में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाले पूरे चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था जिसमें अन्य सदस्य हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती थे. बीसीसीआई ने इसके बाद खाली पदों के लिए नए आवेदन मांगे थे.