भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक रिकॉर्ड नेस्तनाबूत हो गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे की तरफ से खेलने उतरे आशुतोष शर्मा ने 8 छक्के जड़ते हुए सिर्फ 11 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और युवराज का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इसी के साथ वह टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आशुतोष ने 12 गेंदों पर आठ छक्कों और एक चौके की मदद से 53 रन बना डाले. हालांकि रिकॉर्ड तोड़ फिफ्टी बनाने के ठीक अगली गेंद पर आशुतोष आउट हो गए. आशुतोष ने 441.66 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली.
World Cup 2023: Rahmanullah Gurbaz को पड़ी ICC से डांट, जानें किस मामले में लगी फटकार
आठ छक्कों में आशुतोष ने चार छक्के कवर्स और लांग ऑफ के क्षेत्र में जड़े जबकि दो लांग ऑन और दो लेग साइड में जड़े. बता दें कि युवराज ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद पर फिफ्टी जमाई थी.
इसके अलावा हाल ही में एशियन गेम्स में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंद पर यह कारनामा करके दिखाया था.