Test XI of 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में साल 2023 में असाधारण प्रदर्शन करने वाले ग्यारह खिलाड़ियों के कॉबिंनेशन से साल की बेस्ट टेस्ट XI का चुनाव किया है. इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों को चुना है.
जडेजा और अश्विन का साल 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा भरोसा इंग्लिश खिलाड़ियों पर जताया है. जो रूट, हैरी ब्रुक और स्टुअर्ट ब्रॉड वो तीन इंग्लिश खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में चुना है.
वहीं उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने इस बेस्ट इलेवन टीम में बतौर ओपनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. लोर्कन टकर टीम के विकेटकीपर हैं. वहीं नंबर 3 और नंबर 4 के लिए जो रूट और हैरी ब्रुक को अंतिम 11 में जगह मिली है.
VIDEO: संजू सैमसन फुटबॉल खेलते हुए आए नजर, मजेदार वीडियो आया सामने
Cricket Australia Best Test XI of 2023: उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कगिसो रबाडा, स्टुअर्ट ब्रॉड