तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान खेले जा रहे डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम Ba11sy त्रिची मैच में एक मनोरंजक मोड़ आ गया जब डिंडीगुल के रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखे रिव्यू की अपील की.
13वें ओवर के दौरान अश्विन ने त्रिची के आर राजकुमार को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट किया और बल्लेबाज को अंपायर ने आउट करार दे दिया.
इससे खफा राजकुमार ने तुरंत डीआरएस मांगा.
'आउट' के फैसले को तब तीसरे अंपायर ने खारिज कर दिया था, जिनके मुताबिक़ स्पाइक बल्ले को गेंद के छूने की वजह से नहीं बल्कि जमीन को छूने की वजह से आया था.
इसके थोड़ी देर बाद, अश्विन ने तीसरे अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए दूसरे डीआरएस के लिए कहा.
स्पिनर ने तर्क दिया कि गेंद बल्ले के संपर्क में आई थी. हालांकि, थर्ड अंपायर अपने फैसले से नहीं हिले और डिंडीगुल ने रिव्यू खो दिया.
आखिरकार, डिंडीगुल ड्रेगन ने छह विकेट से मैच जीत लिया.
NCA में केएल राहुल के पहुंचने पर ऋषभ पंत ने किया स्वागत तो मिला मजेदार जवाब