एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और एक बार फिर भारत के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली. उनके अलावा दो और T20I बल्लेबाजों ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को संयुक्त अरब अमीरात में 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ सैमसन के लिए आग-बबूला हो रहे थे.
लोगों ने ट्विटर पर संजू के स्टैंड बाय में भी नहीं चुने जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. लोग 2022 के संजू के और दिनेश कार्तिक के आंकड़ों की तुलना कर संजू को बेहतर बताने लगे. किसी ने तो यह तक कह डाला भारत संजू जैसे खिलाड़ियों को डिजर्व नहीं करता.
Asia cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के चलते Bumrah बाहर, Kohli और Kl Rahul की टीम में वापसी
सैमसन, जिन्होंने अपने 7 साल के करियर में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार तीन मैच खेले हैं, ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था. संजू ने अब तक T20I की 15 पारियों में 135 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं.