एशिया कप का इंतज़ार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. इसे आयोजित करने वाले, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि एशिया कप 2022 इस साल के अंत में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसके लिए क्वालिफायर मैच 20 अगस्त से शुरू होंगें.
एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी हर दो साल में की जाती है, लेकिन पिछले दो सालों से कोविड-19 और इसके प्रतिबंधों के कारण आयोजकों को इसे रद्द करना पड़ रहा था. इस बार एशिया कप में छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर विजेता शामिल हैं. ये क्वालिफायर मैच युएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच खेले जाएंगे.
आखिरी बार, 2018 में एशिया कप का आयोजन हुआ था, उस दौरान 50 ओवर का खेला गया यह टूर्नामेंट भारत ने जीता था. 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी.