अफगानिस्तान के हाथों एशिया कप 2022 का अपना शुरुआती मैच हारने के बाद, बहुत से लोगों ने श्रीलंका को टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम मान लिया था, लेकिन सभी को गलत साबित करते हुए, श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब अपने नाम किया.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 58 के स्कोर पर ही 5 विकेट को दिए लेकिन भानुका राजपक्षे ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 45 गेंदों में 71 रनों की पारी खेल कर सभी का दिल जीत लिया. वानिंदु हसरंगा ने भी उनका पूरा साथ दिया क्योंकि दोनों की धुआंधार बल्लेबाजी ने श्रीलंका को 170/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
Kohli-Babar बहस पर Jaysuriya ने दिया बड़ा बयान, ये खिलाड़ी है उनके और उनके बेटे का फेवरेट
इसका पीछा करने उतरी, मेन इन ग्रीन के 22 रनों पर 2 विकेट गिर गए. पाकिस्तान की पारी को एक बार फिर मोहम्मद रिजवान ने उबारने की कोशिश की और उन्होंने 55 रनों का योगदान किया. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला और पाकिस्तान 147 पर ही ऑल आउट हो गई.
श्रीलंका ने फाइनल को मिलाकर इस टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच जीते हैं. गौरतलब है कि यह पहली बार था जब श्रीलंका ने 2022 में T20 में एक स्कोर का बचाव किया है.