बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लंबे समय बाद अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा. 33 वर्षीय विराट ने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए.
40 रनों से मैच जीतने के बाद, कोहली को हांगकांग की टीम से एक बेहद खास गिफ्ट मिला. विपक्षी टीम ने उन्हें एक इंस्पायरिंग मैसेज के साथ टीम जर्सी भेंट की, जिसमें लिखा था,
''विराट,
एक पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद. हम आपके साथ खड़े हैं. आगे कई अविश्वसनीय दिन हैं.
ताकत और प्यार के साथ
हांगकांग क्रिकेट"
Asia Cup 2022 : SKY के आगे नतमस्तक हुए Kohli, ड्रेसिंग रूम में बैठी टीम से पूछा, 'क्या है ये?'
हांगकांग टीम के इस तोहफे से कोहली इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस जर्सी की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद हांगकांग क्रिकेट, यह विनम्र व्यवहार वास्तव में बहुत प्यारा है.'