ग्रुप चरण में अपने पहले मैच का बदला लेते हुए श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले सुपर 4 मुकाबले में 4 विकेट से हराया.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद, श्रीलंका ने शुरुआती ओवरों में संघर्ष किया. अफगानिस्तान को अच्हछी शुरुआत मिली. हजरतुल्लाह जजई ने जहां 13 रन बनाए, वहीं रहमानुल्ला गुरबाज ने 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. वहीं उनके साथी इब्राहिम जादरान ने दूसरा छोर संभाला. लेकिन इब्राहिम की 38 गेंदों में 40 रन की पारी से शायद अफगानिस्तान को कुछ खास मदद नहीं मिली और श्रीलंका अंत में बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफल रहा.
जीत के लिए 176 रनों का पीछा करते हुए, श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 57 रन बनाए. हालांकि, अफगानिस्तान
ने खेल में कुछ विकेट चटकाकर वापसी करने की कोशिश की.अफगानिस्तान के प्रशंसकों को राहत तब मिली जब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका 15वें ओवर में 119/4 के स्कोर पर आउट हो गए.
लेकिन दनुष्का गुणाथिलका और भानुका राजपक्षे ने आकर खेल का रुख मोड़ दिया और जब वे खेल को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सके, तो वानिंदु हसरंगा के कैमियो की मदद से श्रीलंका ने शारजाह में T20I का सर्वोच्च सफल रन-चेज पूरा किया.