एशिया कप 2022 में हांगकांग को हराने के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप ए में टॉप पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है. रोहित एंड कंपनी लगातार दूसरा मैच जीतने के साथ ही सुपर चार में भी पहुंच गई है. पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड खेल दिखाया, तो हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार ने महफिल लूटी.
भारतीय टीम सुपर चार में किस टीम से भिड़ेगी इसका फैसला हांगकांग और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगा, जो 2 सितंबर को खेला जाना है. टीम इंडिया को सुपर फोर में अपना मैच 4 सितंबर को खेलना है. ग्रुप बी की बात करें तो अफगानिस्तान पहले ही सुपर चार में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, बांग्लादेश को रोमांचक मैच में हराकर श्रीलंका ने भी सुपर फोर में एंट्री मार ली है. अफगानिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत अब 3 सितंबर को शारजाह में होगी.