शुक्रवार को करो या मरो मुकाबले में हांगकांग पर 155 रन से एकतरफा जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने सुपर फोर स्टेज में प्रवेश कर लिया है और अब रविवार को उसकी टक्कर भारत से होगी. टी20 प्रारूप में यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है.
हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. हांगकांग के गेंदबाजों ने शुरुआत में पकिस्तान पर दबाव बनाए रखा. लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान के 57 गेंदों में 78 रनों और फखर जमां की 41 गेंदों में 53 रनों की आतिशी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने हांगकांग के सामने 193 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया.
इसका पीछा करने उतरी हांगकांग टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. हांगकांग की पारी 10.4 ओवर में महज 38 रनों पर ढेर हो गई.
पाकिस्तान की और से नसीम शाह ने तीसरे ओवर में दो विकेट लिये. इसके बाद स्पिनर शादाब खान ने दो ओवर में आठ रन देकर चार और मोहम्मद नवाज ने पांच रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि हांगकांग की ओर से एहसान ने 2 विकेट लिए.