बुधवार को एशिया कप 2022 के चौथे मैच में हांगकांग पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान बन गए हैं. दरअसल अब कप्तान के रूप में वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के नाम 37 T20I मैचों में 31 जीत दर्ज हैं और इसी के साथ इस प्रारूप में बेहतर कप्तान की दौड़ में वो पूर्व कप्तान विराट कोहली से आगे निकलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
इस लिस्ट में महेंद सिंह धोनी बतौर कप्तान 41 मैचों में जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. वहीं विराट कोहली 30 जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया ने बुधवार को दुबई में अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर मौजूदा एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में जगह बना ली है. बता दें कि इंडिया अफगानिस्तान के बाद टूर्नामेंट के अगले चरण में एंट्री करने वाली दूसरी टीम बन गई है.