बुधवार को पाकिस्तान के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतते ही भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदें भी टूट गईं. इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच हारने के बाद भारत के लिए फाइनल की राह काफी दूर दिखाई दे रही थी. लेकिन पाकिस्तान की जीत ने वो आखिरी दरवाजा भी बंद कर दिया. किसी को उम्मीद नहीं थी पिछले 2 सीजन से खिताब की विजेता रही टीम इंडिया अपने आखिरी सुपर 4 मुकाबले से पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
इस पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि इंडिया एक बड़ी टीम है और उनके बाहर होने की उम्मीद नहीं थी. वहीं क्रिकेट में भारत का सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान के मुताबिक इंडिया एक बड़ी टीम है और पिछले 2 मुकाबलों में वो प्रेशर हैंडल नहीं कर पाई.
बता दें कि भारत को हराने के बाद श्रीलंका एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुका है वहीं बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर पाकिस्तान ने भी फाइनल का टिकट कटा लिया है.